15.3.10

टेढ़े बच्‍चे

माँ-बाप परेशान,
बच्‍चा पैदा हुआ
तो कंधे से जुड़ा था उसका एक कान।
डॉक्‍टर बोला बच्‍चे के बाप से,
ये गुण उसमें आया है आप से।
कंधे और कान के बीच मोबाइल फँसाकर
आप दिन भर करते हैं बात,
बच्‍चे के शरीर ने इस दशा को
माँ के पेट में ही कर लिया आत्‍मसात।
बाप झुंझलाकर बोला-
कैसे विश्‍वास करूँ आपके दृष्टिकोण पर,
मेरे पड़ोसी पति-पत्‍नी
दोनों सदा ऐसे ही चिपके रहते हैं फोन पर।
उनके यहाँ कल पैदा हुआ बेटा तो एकदम सही है,
डॉक्‍टर बोला- ऐसा नहीं है।
असली कारण हम बताता है
वहाँ माँ दाँई ओर फोन दबाकर बात करती है
बाप बाँई ओर फोन दबाता है
दो ग़लतियों के जोड़ ने
आश्‍चर्यजनक प्रभाव दिखा दिया,
बच्‍चे को एकदम सीधा बना दिया
बच्‍चे को एकदम सीधा बना दिया।

8 comments:

  1. Apne to hanste hanste lot pot kara diya!

    ReplyDelete
  2. बहुत खुब कही आपने।

    ReplyDelete
  3. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  4. नमस्कार
    ब्लोगिंग की दुनिया में भरापूरा स्वागत करते हैं.आपके ब्लॉग पर आकर कुछ सार्थकता लगी है.यूहीं लगातार बने रहें और बाकी के ब्लोगों पर सफ़र करके अपनी राय जरुर लिखें.यही जीवन है.जो आपको ज्यादा साथियों तक जोड़ पायेगा.

    सादर,

    माणिक
    आकाशवाणी ,स्पिक मैके और अध्यापन से सीधा जुड़ाव साथ ही कई गैर सरकारी मंचों से अनौपचारिक जुड़ाव
    http://apnimaati.blogspot.com
    http://maniknaamaa.blogspot.com

    अपने ब्लॉग / वेबसाइट का मुफ्त में पंजीकरण हेतु यहाँ सफ़र करिएगा.
    http://apnimaati.feedcluster.com/

    ReplyDelete
  5. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई

    ReplyDelete
  6. आप सभी शुभ चिंतकों का आभार। मेरा प्रयास रहेगा इस ब्‍लॉग को लगातार मौलिक बातों से अपडेट करते रहने का। आप अपना स्‍नेह बनाए रखें।

    ReplyDelete
  7. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete