23.4.10

हमारी बहादुरी के किस्‍से

दोस्‍तो,
हम बहादुर हैं,ये हम अपने बारे में जानते हैं, और दूसरे देश भी अपने बारे में ऐसा ही सोचते हैं।
परंतु क्‍या हमारा हर काम बहादुरी का ही होता है, हास्‍य का कवि इससे सहमत नहीं है। एक किस्‍सा देखें जब दस बारह साल पहले हमने पांच परमाणु बम धमाके किए थे।
जमीन हमारी थी,बम हमारे थे,फोड़े हमने थे और हम दुनियां भर में चिल्‍ला चिल्‍ला कर कह रहे थे कि हम बहादुर हैं। बहादुरी तब होती जब हम बम दुश्‍मन के आंगन में फोड़ते। उससे भी ज्‍यादा बहादुरी तब होती जब दुश्‍मन के ही बम उनके घर में जाकर फोड़ते। क्‍या आप इस हास्‍य कवि से सहमत नहीं हैं

31.3.10

जब कंप्‍यूटर में वायरस आ जाए

यदि आपके कंप्‍यूटर में वायरस आ जाए और वो इतना खतरनाक हो कि किसी भी एंटी वायरस से निकल न रहा हो तो एक घरेलू नुस्‍खा आजमाएं।
अपनी पत्‍नी का फोटो इसमें डालकर देखें। वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि ऐसा करते ही सब वायरस तुरंत गायब हो जाते हैं। मेरे एक मित्र ने इसे आजमाया तो चमत्‍कारिक प्रभाव देखने को मिला। कंप्‍यूटर से वायरस तो तुरंत गायब हो गया, पर कंप्‍यूटर कभी सरदर्द का बहाना बनाकर शांत पड़ा रहता तो कभी व्रत का बहाना बनाकर। पत्‍नी का फोटो कंप्‍यूटर से निकालने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं तो इंजीनीयर को बुलाया गया। उसने बताया कि ये फोटो कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन भी फाड़ सकती है। इसलिए इस नुस्‍खे को अपनाने से पहले अपना अच्‍छा बुरा सोच लें।

26.3.10

घटिया कवि सम्‍मेलन

रोते हुए बच्‍चे को गोद में उठाए,
पति पत्‍नी कवि सम्‍मेलन से बाहर आए,
हमने बीच में ही उठकर आने का कारण पूछा
तो गुस्‍से से चिल्‍लाए-
इतना घटिया कवि सम्‍मेलन था
कभी नहीं भुला पाएंगे,
क्‍या मालूम था, बारह कवि मिलकर
छ: महीने के बच्‍चे को नहीं सुला पाएंगे।

22.3.10

इश्‍कनामा

इस इश्‍क की दुनियांदारी में, हम ऐसे छले गए
वे आए, किस किया, मुंह धोया,और चले गए।

21.3.10

कंजूस की बेटी का स्‍वयंवर

सुनकर कंजूस व्‍यापारी राधेलाल का ऐलान,
सब लोग थे हैरान-
'जो भी धनुष तोड़कर
जीत लेगा मेरी बेटी को स्‍वयंवर में,
मैं दस लाख से शादी करूंगा
बेटी विदा कर दूंगा उसके घर में।'
उसको निकट से जानने वाले लोग
मुस्‍कुरा रहे थे धीमा धीमा,
वे जानते थे, राधेलाल ने
बारह लाख का करवा रखा था
धनुष का बीमा।

19.3.10

आशीर्वाद

पहले लोग बुजुर्गों के चरणों में
सर रखकर लेते थे आशीर्वाद,
ये सत्‍य है निर्विवाद।
जरा नजर डालिए आजकल के सपूतों पर,
सिर्फ अपना हैलमेट रख देते हैं
मां बाप के जूतों पर।
मां बाप भी हो गए हैं सयाने,
आशीर्वाद के लिए
हैलमेट पर रख देते हैं दस्‍ताने।

18.3.10

महिला आरक्षण

एक तिहाई महिला आरक्षण का
सार यही है,
घर के तीन कमरों में से
एक आपकी पत्नी का है
और दो आपके नहीं हैं।

17.3.10

कमीना

क्‍लासरूम का सीन देखकर
मुझे आ गया पसीना,
अध्‍यापक ने पूछा-
जिसके कोई कमी ना हो
उसे क्‍या कहते हैं
छात्र बोला- कमीना।

15.3.10


संपादक का पत्र, लेखक के नाम

श्री गांधार चंद ‘फूंक’
आपकी रचनाएं आपको वापस भेजी जा रही हैं। खेद है कि इस बार भी हम आपकी प्रतिभा का उपयोग नहीं कर पाऐंगे। हमारे रिकार्ड के अनुसार आपकी इस वर्ष लौटाई जाने वाली ये 211वीं रचना है। आपको निम्‍न सुझाव भी दिए जाते है।
कृपया अपनी रचनाओं के साथ यह लिखने की जरूरत न समझें कि रचना आपकी अपनी लिखी हुई है। आपकी रचना स्‍वयं अपने मुंह से बोलकर बता देती है कि आप ही इसके जन्‍मदाता हो सकते हैं। दूसरे, अब हमारा पूरा स्‍टाफ आपकी हैंडराइटिंग को पहचानने लगा है। सो आप सिर्फ रचना भेजें, नाम के बिना भी हम स्‍वयं जान लेंगे कि ये रचना आपकी ही हो सकती है।
आपको यह भी लिखने की जरूरत नहीं है कि ये रचना अप्रकाशित है। आपके लिखे बिना भी हम पूरे विश्‍वास से कह सकते हैं कि रचना कहीं भी प्रकाशित नहीं हुई है। संभवत: जिन दूसरे अखबारों में आप रचनाऐं भेजते हो, वे भी जानते होंगे कि ये रचना अप्रकाशित ही है। हमें तो ये भी विश्‍वास है कि आपकी रचनाऐं ऐसी हैं जो आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन कर सकती हैं, अत: हम उनके चरित्र के बारे में कोई संदेह नहीं कर सकते।
सो, आपको अपनी रचनाओं के साथ कोई पत्र भेजने की आवश्‍यकता ही नहीं है। वस्‍तुत: देखा जाऐ तो आपको रचनाऐं भेजने की भी आवश्‍यकता नहीं है। आपकी इतनी रचनाऐं पढ़ने के बाद हम आपके विचारों को अच्‍छे से जान गए हैं। आपका दुर्भाग्‍य है कि आप जिस शैली में रचना लिखते हैं, वो अभी इजाद ही नहीं हुई है। लगता है आप इस दुनियां में सौ सवा सौ साल पहले आ गए। अभी यहां के लोग इस तरह की रचनाओं को समझने के लायक हुए ही नहीं हैं और आपने अवतार ले लिया। जरा सोचिए, यदि कम्‍प्‍यूटर और सौ साल पहले बन गया होता तो क्‍या हमारे अनपढ़ दादा परदादा इसे चला सकते थे, नहीं न। तो समय से पहले आ जाना भी अपने हित में नहीं है, बल्कि इस दुनियां के हित में भी नहीं है।
खैर, आपके इस जल्‍दी चले आने में गलती किसकी है, इसकी चर्चा न करते हुए आपसे निवेदन है कि इन रचनाओं को संभाल कर रख दें आने वाली पीढि़यों के लिए। आपके रचनाऐं न भेजने से एक लाभ तो हमें होगा कि इन रचनाओं को वापस लौटाने के लिए हमने जो एक स्‍टाफ अलग से रखा है, उसकी आवश्‍यकता नहीं रह जाएगी। एक आदमी का खर्च हमारे लिए अहम् है। दूसरा लाभ समाज को हो सकता है। जितना खर्च आप कविताओं को लिखने में और भेजने में करते हैं, उतना खर्च करने वाले 3-4 लोग और मिल जाएं तो आप लोग गांव में एक छोटा स्‍कूल चला सकते हैं। जिस तरह की क्रांतिकारी विचारों वाली रचनाऐं आप लिखते हैं, उस क्रांति की एक छोटी झलक तो आप अपने जीते जी अपने गांव में ही देख पाएंगे, अपने इस नेक काम से। दूसरे, इस स्‍कूल में जो छात्र तैयार होंगे, उनकी आने वाली पीढि़यां तैयार हो जाएंगी, आपकी इन रचनाओं को समझने के लिए, सौ सवा सौ साल के बाद।
देखिये, एक सम्‍पादक के नाते मेरा कार्य सिर्फ रचनाऐं छापने या लौटाने का ही है, मगर मैं पूरे अपनत्‍व से अपनी ड्यूटी से बाहर जाकर भी आपको इतनी सलाह दे रहा हूं तो इसीलिए कि आप अपना, हमारा और समाज का बहुत भला कर सकते हैं।
ईश्‍वर करे आपका स्‍कूल सफल हो।
अंतिम बार अभिवादन व खेद सहित,
रामेश्‍वर त्‍यागी, संपादक

खाने में सफाई

अध्‍यापक ने बच्‍चे से कहा-
खाने में सफाई का रखो विशेष ध्‍यान,
बच्‍चा बोला-
मैं हमेशा रखता हूँ श्रीमान्।
अध्‍यापक बोले-
अभी तो मैंने देखा
तुमने मिट्टी में गिरी हुई टॉफी उठाई,
बच्‍चा बोला-
पहले चूसकर साफ की, फिर खाई।

टेढ़े बच्‍चे

माँ-बाप परेशान,
बच्‍चा पैदा हुआ
तो कंधे से जुड़ा था उसका एक कान।
डॉक्‍टर बोला बच्‍चे के बाप से,
ये गुण उसमें आया है आप से।
कंधे और कान के बीच मोबाइल फँसाकर
आप दिन भर करते हैं बात,
बच्‍चे के शरीर ने इस दशा को
माँ के पेट में ही कर लिया आत्‍मसात।
बाप झुंझलाकर बोला-
कैसे विश्‍वास करूँ आपके दृष्टिकोण पर,
मेरे पड़ोसी पति-पत्‍नी
दोनों सदा ऐसे ही चिपके रहते हैं फोन पर।
उनके यहाँ कल पैदा हुआ बेटा तो एकदम सही है,
डॉक्‍टर बोला- ऐसा नहीं है।
असली कारण हम बताता है
वहाँ माँ दाँई ओर फोन दबाकर बात करती है
बाप बाँई ओर फोन दबाता है
दो ग़लतियों के जोड़ ने
आश्‍चर्यजनक प्रभाव दिखा दिया,
बच्‍चे को एकदम सीधा बना दिया
बच्‍चे को एकदम सीधा बना दिया।